Uttarakhand news: Haldwani news: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में 18 अगस्त को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं हल्द्वानी में सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश का सिससिला जारी है। ( Rainfall in haldwani )
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। साथ ही कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। तो वहीं उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी देहरादून के अलावा गढ़वाल में उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं कुमाऊं के नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और चंपावत जिले में तेज बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। ( Rainfall alert in uttarakhand )
मौसम विभाग में टिहरी और पौड़ी जिले में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं जिन जगहों पर मौसम साफ बना हुआ है वहां भी शाम तक आसमान में बादल छा सकते हैं। बारिश के चलते प्रशासन और एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन विभाग पर्वतीय जिलों को लेकर अलर्ट पर रखा गया है। ( Yellow alert issued in uttarakhand )