Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में चटख धूप खिलने से पारा बढ़ गया है। प्रदेश में अभी मानसून की विदाई में एक हफ्ते का समय है, लेकिन बारिश का क्रम धीमा पड़ने से तापमान में वृद्धि हो रही है। शनिवार को भी राज्य के कई जिलों में चटख धूप खिली रही। लेकिन उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। आईएमडी की ओर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। ( Rainfall In uttarakhand )
इन जिलों में होगी बारिश
बता दें कि उत्तराखंड में 22 सितंबर से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है।जिसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होगी। ( Yellow alert issued in Uttarakhand )
25 सितंबर के बाद तेज होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 25 सितंबर के बाद बारिश में कुछ तेजी देखी जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान 35.1 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर कार्यक्रम तापमान 25.5 और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी का अधिकतम तापमान 25.9 और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।