National News

राजस्थान की वायरल बेटी मूमल को सरकार का मिला साथ, 2.5 लाख रुपए मंजूर


जोधपुर: इंटरनेट पर अपनी बल्लेबाजी को लेकर तेजी से वायरल हुई बेटी मूमल मेहर को अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साथ भी मिल गया है। मूमल मेहर से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर अब बेटी के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता को मंजूरी दे दी गई है।

बाड़मेर जिले के शिव उपखंड अंतर्गत कानासर (शेरपुरा) गांव की निवासी मूमल की चौके छक्के लगाते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर अपलोड हुई तो उसने सनसनी मचा दी। इसके बाद से लगातार बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उसका वीडियो शेयर किया। सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। राजस्थान के नेता तक बेटी की तारीफ करते हुए नहीं थके।

Join-WhatsApp-Group

ऐसे में बीते दिनों जोधपुर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मूमल से बातचीत की थी और उसे आशीर्वाद दिया था। ज्ञात हो कि मुंबई के परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। मूमल आठवीं कक्षा की छात्रा है और अब उसे राजस्थान सरकार से भी मदद मिल गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मूमल को ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। इसके साथ ही उसे सीएसआर मद से भी क्रिकेट किट और जरूरतमंद खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

To Top