Uttarakhand News

राजस्थान की रोडवेज बसों को मिलेगी उत्तराखंड में एंट्री, आदेश जारी


देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। कोरोना Curfew जारी है ताकि वायरस की चैन को तोड़ा जा सके। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने परिवहन बसों का संचालन बंद कर दिया है। उत्तराखंड में भी बसे लेकर अंदर ही सेवा दे रही है। इसी बीच एक खबर सामने आई है। राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड सरकार से निशुल्क मोक्ष कलश योजना के तहत बस संचालन का अनुरोध किया था। उत्तराखंड सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। मुख्य सचिव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड सरकार ने राजस्थान सरकार की मांग को देखते हुए अंतिम सँस्कार के लिए आने वाले परिवहन निगम की बसों को 50 प्रतिशत सवारी व कोविड प्रोटोकॉल के तहत मंजूरी दी है।मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने राजस्थान के मुख्य सचिव को सूचना के साथ ही पत्र भेजते हुए जानकारी दे दी है।

उत्तराखंड में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 8006 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं 3658 लोग संक्रमित हुए। जबकि 80 लोगों की मौत हुई है ।इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 68643 हो गई है। कुल मामलों की संख्या 303940 हो गई है। साथ ही राज्य में 5484 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

Join-WhatsApp-Group
To Top