Rajasthan Job News: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर आया है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

500 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 500 कंडक्टर पदों को भरा जाएगा। इनमें 456 पद गैर-टीएसपी क्षेत्र के लिए और 44 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
- अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
- 1 जनवरी 2026 तक आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी वर्ग: ₹600
- एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी: ₹400
आवेदन प्रक्रिया
- rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- ‘Apply’ टैब पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन पत्र को सबमिट करें और रसीद का प्रिंट आउट लें।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा 5 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, और परिणाम 23 फरवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे।
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
