Rajasthan Weather News:
राजस्थान का मौसम इन दिनों अपनी बेरुखी से सबको चौंका रहा है। कभी बारिश, कभी ठंड और कभी तेज गर्मी का एहसास हो रहा है, जिससे लोगों को पुराने दिनों की याद आ गई है। पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद अचानक मौसम में ठंड का असर देखने को मिल रहा है और इसने लोगों को अपनी रजाईयां फिर से बाहर निकालने पर मजबूर कर दिया है। पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा लेकिन पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है।
ऐसा रहा पिछले कुछ दिनों का मौसम
पिछले 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क था, लेकिन पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई। भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि संगरिया में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की मात्रा 40 से 80 प्रतिशत के बीच रही, जो इस बदलते मौसम का संकेत है।
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में उत्तरी राजस्थान में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 5 मार्च के आसपास उत्तरी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है। वहीं, अजमेर, जयपुर, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, और श्री गंगानगर में न्यूनतम तापमान की रेंज 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रही।
फिर से दस्तक देगी गर्मी
लेकिन जैसे-जैसे मार्च खत्म होगा, प्रदेश में तेज गर्मी की शुरुआत होने की संभावना है। विभाग ने अनुमान जताया है कि अप्रैल और मई में राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान औसत से अधिक रहेगा, जिससे गर्मी और भी बढ़ेगी। खासकर, इस बार मार्च में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का आंकड़ा भी अपेक्षाकृत कम रहने का अनुमान है।
तो, अगर आप राजस्थान में रहते हैं, तो इस बदलते मौसम का पूरा आनंद लें, क्योंकि गर्मी की तीव्रता जल्द ही महसूस होने लगेगी।
