Uttarakhand News

उत्तराखंड:पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल,फ्री में देते हैं युवाओं को ट्रेनिंग,65 ने पास की परीक्षा


उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मैदानी जिलों से लेकर पहाड़ तक गहरे तक जड़े जमा ड्रग सिंडिकेट निशाने पर केवल युवा पीढ़ी है। यह जानते हुए भी कि नशा सेहत के लिए न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि यह कॅरियर को भी बर्बाद कर देता है। इसके बाद भी युवा वर्ग नशे के दलदल में फंसता ही जा रहा है। जिसको देखते हुए सेना से सेवानिवृत राजेश सेमवाल ने नशा छुड़वाने की एक पहल रंग लाई है। वहीं पहाड़ के युवाओं में बतौर सैनिक देश सेवा का जज्बा पैदा करने व सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यास कराने के लिए राजेश सेमवाल ने पुरोला में निशुल्क भर्ती प्रशिक्षण कैंप शुरू किया है। जिसके चलते पुरोला और मोरी के 80 युवाओं को राजेश सेमवाल ने ढाई माह का प्रशिक्षण दिया।

ये युवा कोटद्वार में 20 दिसंबर को हुई भर्ती रैली में शामिल हुए। इनमें से 65 युवाओं ने शारीरिक परीक्षा पास की। युवाओं के बेहतरीन प्रदर्शन पर राजेश सेमवाल ने संतोष व्यक्त किया। वहीं कैंप में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राजेश कहते हैं कि पहाड़ के युवाओं में प्रतिभा तो है, लेकिन कुछ कमियों के कारण बेरोजगार हैं, ऐसे युवाओं को रास्ता दिखाने की जरूरत है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:रस्सियों से बंधा मिला 11 वर्षीय लड़की का शव,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

यह भी पढ़े:हरिद्वार से ऋषिकेश में भीषण हादसा, पेड़ से कार टकराई,दो की मौत तीन सीरियस

बता दें सीमांत जनपद उत्तकाशी के पुरोला ब्‍लॉक के सुदूरवर्ती छानिका गांव निवासी राजेश सेमवाल जुलाई माह में गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत हुए। राजेश सेमवाल ने अपना मिशन सेना में देश सेवा करने के दौरान ही तय कर दिया था। राजेश सेमवाल जब भी छुट्टी लेकर घर आते थे तो गांव के युवाओं को शराब, चरस और स्मैक के नशे में देखते थे। नशे की ओर बढ़ी युवा पीढ़ी को देखकर उन्‍होंने निश्चय कर लिया था कि ‘जब मैं सेवानिवृत होकर घर लौटूंगा तो सबसे पहले नशे के खिलाफ अभियान शुरू करूंगा।’ युवाओं का हौसला और बढ़ाने के लिए पुरोला में एक निशुल्क प्रशिक्षण कैंप खोला। जिसमें सुदूरवर्ती मोरी और पुरोला क्षेत्र के 80 युवाओं के खाने, रहने की सुविधा के साथ प्रशिक्षण देना शुरू किया। सुबह से लेकर रात तक शारीरिक प्रशिक्षण और लिखित परीक्षा की तैयारी भी कराई गई।

राजेश सेमवाल का हौसला देखकर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी और पुरोला विधायक राजकुमार ने युवाओं के पौष्टिक आहर के लिए कुछ आर्थिक सहयोग किया। ये युवा भर्ती के लिए 19 दिसंबर कोटद्वार पहुंचे, जहां गढ़वाल राइफल के भर्ती कैंप में प्रतिभाग किया। इन युवाओं में 65 युवा शारीरिक परीक्षा में पास हुए।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: गोली मारकर बाइक सवार युवक की हत्या,एक गम्भीर रूप से घायल,आधा दर्जन युवकों ने की फायरिंग

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:हर्षिता के अभिनय ने किया कमाल,अमेरिका के सनडेंस फिल्म फेस्टिवल में हुआ फिल्म का चयन

To Top