ऋषिकेश :12 मार्च 2018: सुपर स्टार रजनीकांत जिनका फिल्मी कैरियर बेहद ही सफल रहा है वह अब दक्षिण भारत की राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं । हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत करने से पहले उत्तराखण्ड में हिमालय की वादियों में ध्यान करेंगे। वह 13 मार्च को ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि रजनीकांत यहां अपने आध्यात्मिक गुरु ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में योग करने के साथ ध्यान भी लगाएंगे। आपको बता दें की ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आध्यात्मिक गुरु थे ।
बताया जा रहा है रजनीकांत कोई भी नया काम करने से पहले देवभूमि अवश्य आते हैं और अपने गुरू का आशीर्वाद लेते हैं । ऋषिकेश के अलावा कुमाऊं के दूनागिरी क्षेत्र में स्थित गुफा में बने एक आश्रम में भी वह जाते रहे हैं। ऋषिकेश की शीशमझाड़ी स्थित दयानंद आश्रम के प्रबंधक गुणानंद रयाल ने बताया कि रजनीकांत अभी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हैं। इसके बाद उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है और मंगलवार को वह आश्रम में पहुंचेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि रजनीकांत यहां कितने दिन रहेंगे, लेकिन कहा कि कुछ दिन अवश्य बिताएंगे।