Rudraprayag News

रुद्रप्रयाग की राखी भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, पिता के आंखों से छलके खुशी के आंसू


Rudraprayag news: देवभूमि की बेटियां किसी से कम नही हैं और पहाड़ की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहीं हैं। बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। इतना ही नहीं पहाड़ की बेटियां आज सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही हैं। इसके साथ ही हजारों अन्य बेटियों को भी प्रेरित कर रही हैं। एक बार फिर पहाड़ की बेटी के परिश्रम ने देवभूमि का नाम रोशन किया है। आज हम आपको ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं राखी चौहान की जो भारतीय सेना के मेडिकल विंग में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हो गई है। ( Rakhi Chauhan )

मेडिकल विंग में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित

बता दें कि मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी क्षेत्र के गुप्तकाशी के देवर गांव निवासी राखी चौहान भारतीय सेना के मेडिकल विंग में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हो गई है। राखी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी से प्राप्त की है। तो वहीं उन्होंने मानव भारती कॉलेज देहरादून से अपनी उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल की। जिसके बाद राखी ने सुभारती मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स किया। और अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा न केवल उत्तीर्ण की बल्कि उन्हें भारतीय सेना के ऑल इंडिया मेडिकल विंग में समूचे देश में 52वीं रैंक भी हासिल हुई।‌ राखी के पिता दिलीप सिंह चौहान होटल व्यवसाय में कार्यरत हैं। और जब उन्हें अपनी बेटी की इस बड़ी उपलब्धि की खबर मिली, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। तो वहीं बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है। राखी की इस अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Rakhi Chauhan of rudraprayag became lieutenant in medical wing in Indian Army )

Join-WhatsApp-Group
To Top