Uttarakhand News: Haldwani: Traffic: Ram Bharat: राम बारात शोभा यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान
यह डायवर्जन प्लान दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2:30 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि इस योजना का पालन करें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
- अत्यावश्यक सेवाओं के वाहन
सभी छोटे और बड़े वाहन जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें शहर के भीतर आवागमन के दौरान बाईपास मार्ग का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। - बरेली रोड से हल्द्वानी आने वाले वाहन
बरेली रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट कर दिए जाएंगे। ये वाहन आईटीआई तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, कियाशाला और मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। - रामपुर रोड से हल्द्वानी आने वाले वाहन
रामपुर रोड से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन कैंसर अस्पताल तिराहा, कियाशाला और मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे। - कालाढूंगी रोड से आने और पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले वाहन
कालाढूंगी रोड से आने वाले और पहाड़ों की ओर जाने वाले सभी वाहन लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए काठगोदाम से अपने गंतव्य तक जाएंगे। अन्य वाहन मुखानी चौराहा या नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। - कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के बीच शोभायात्रा के दौरान
जब शोभायात्रा कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के बीच होगी, तब जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा की ओर जाने वाले सभी वाहन नवाबी रोड तिराहा या अर्बन बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। - रामपुर और बरेली रोड से आने वाली रोडवेज बसें
रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाली सभी रोडवेज बसों को टीपी नगर तिराहा या तीनपानी बाईपास तिराहा से डायवर्ट कर गोलाबाईपास रोड के माध्यम से गोलापुल होते हुए ताज चौराहा और रोडवेज स्टेशन पहुंचाया जाएगा। कालाढूंगी रोड से आने वाली रोडवेज बसें लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा और हाईडिल तिराहा होते हुए तिकोनिया और फिर रोडवेज स्टेशन तक जाएंगी। - शहर हल्द्वानी की ओर आने वाली निजी, इंटरसिटी और सिडकुल बसें
रामपुर रोड और बरेली रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाली सभी निजी, इंटरसिटी और सिडकुल बसें शोभायात्रा के दौरान आईटीआई तिराहा और होंडा शोरूम तिराहा तक जा सकेंगी। - नैनीताल रोड से हल्द्वानी आने वाले वाहन
नैनीताल रोड काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों के लिए निम्नलिखित डायवर्जन प्लान लागू होगा:- कॉलटैक्स तिराहा या हाईडिल गेट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा, लालडॉट तिराहा, चम्बल पुल और ऊंचापुल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
- महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा और पानी की टंकी तिराहा होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे।
- नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा, जेल रोड तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
सभी वाहन चालकों से आग्रह है कि वे इस डायवर्जन प्लान का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, जिससे यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए।