Election Talks

रामणी आन सिंह क्षेत्र में बेला को बढ़त

Ad

Haldwani News: Election: रामणी आन सिंह क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान बेहद रोमांचक मुकाबला सामने आ रहा है। यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया ने अब तक की गिनती में बढ़त बना ली है। ताजा रुझानों के मुताबिक, बेला तोलिया अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी छवि कांडपाल से 98 वोटों से आगे चल रही हैं। दोनों के बीच कड़ी टक्कर जारी है और हर चरण की गिनती के साथ मुकाबला और अधिक दिलचस्प होता जा रहा है। मतदाताओं और समर्थकों की नजरें अब अंतिम परिणाम पर टिकी हैं, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top