Uttarakhand News

उत्तराखंड: लंदन पहुंचे भाई जी, टॉवर ब्रिज से किया जी-20 सम्मेलन का प्रचार


हल्द्वानी: कुमाऊँ की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था के प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास ‘भाईजी’ सनातन धर्म प्रचार के लिए चार महीने की इंग्लैंड और यूरोप यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन लंदन पहुँचे भाईजी ने थेम्स नदी पर बने विश्व प्रसिद्ध टॉवर ब्रिज पर भारत द्वारा आयोजित जी-20 सम्मेलन का प्रचार किया। इसमें स्वामी रामगोविन्द दास ‘भाईजी’ ने भारत एवं उत्तराखण्ड भ्रमण के लिए टॉवर ब्रिज पर आये पर्यटक एवं स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया।’

उत्तराखंड देव भूमि-सैन्य भूमि’ के घोष के साथ प्रचार सामग्री को भी वितरित भी किया गया। भाईजी ने बताया इस बार उनकी यात्रा का केंद्र बिंदु सनातन धर्म के प्रचार के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार मुख्य रूप से रहेगा।जी 20 सम्मेलन के लिए विश्व की प्रमुख शक्तियाँ भारत की मेजबानी में भारत पहुँच रही हैं,जिसके लिए की जा रही विशाल तैयारियों की चर्चा सम्पूर्ण विश्व में बनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जी-20 बैठक उत्तराखंड के रामनगर में भी हो रही है और इससे काफी लाभ मिलेगा। वहीं दूसरे देशों के प्रतिनिधियों को उत्तराखंड के कल्चर के बारे में पता चलेगा।

Join-WhatsApp-Group
To Top