रामनगर: एक बार फिर उत्तराखण्ड के जाबाज बेटे ने देश के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए। शहीद जवान दीवान नाथ गोस्वामी निवासी रामनगर नैनीताल मेघालय में तैनात थे। बताया जा रहा है कि शनिवार रात नक्सलियों की गोली लगने से जवान दीवान नाथ गोस्वामी शहीद हो गए। आज सुबह बीएसएफ मुख्यालय से दीवान नाथ गोस्वामी के शहीद होने की सूचना उनके परिवार दो दी गई। इस खबर के आते ही घर पर कोहराम मच गया है। शहीद दीवान नाथ गोस्वामी बीएसएफ में ड्राइवर के पद पर तैनात थे।
यह बात भी सामने आ रही है कि उनके बीएसएफ से रिटायर होने में महज 4 महीने बचे थे। वहीं वो 15 पहले छुट्टी में घर आए थे। उनके शहीद होने की खबर देर रात 2.30 बजे उनके परिवार को दी गई।वहीं मौत की खबर से गांव में शौक की लहर है। शहीद का परिवार छोई गांव हनुमान धाम के पास रहता है। शहीद दिवान सिंह गोस्वामी की दो बेटियां है।शहीद दीवान के बड़े भाई गोपाल नाथ गोस्वामी कुमायूं विश्वविद्याल में तो छोटा भाई विजय नाथ गोस्वामी अल्मोड़ा जिले में पुलिस विभाग में तैनात है। शहीद दीवान का पार्थिक शरीर कल दिन में छोई गांव उनके घर पर पहुंचेगा
इससे पहले 5 जुलाई की रात को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने कांस्टेबल जावेद अहमद को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। आतंकियों ने जावेद को शोपियां के मेडिकल शॉप से अगवा किया था। फिर आतंकियों ने 21 जुलाई को मोहम्मद सलीम शाह नाम के एक जवान को उसके घर से अगवा किया फिर गोलियों से छलनी कर उसकी बॉडी को कुलगाम में फेंक दिया था।