Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में दंपत्ति ने तोड़ा क्वारंटाइन नियम, बैंक प्रबंधक ने की शिकायत, केस दर्ज


उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चिंताजनक स्थिति के बावजूद कुछ लोग अभी इसे हल्के में ले रहे हैं। वह ना सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जिंदगी भी जोखिम में डाल रहे हैं। यह सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक मामला सामने आ रहा है नैनीताल जिले के रामनगर से जहां एक पति-पत्नी ने होम क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन किया तो पुलिस ने उनपर केस दर्ज किया है।

खबर के अनुसार दंपत्ति कुछ दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से लौटे हैं। इस मामले में केनरा बैंक प्रबंधक ने पुलिस तो तहरीर सौंपी हैं। उन्होंने बताया है कि खाताधारक राधा बल्लभ पांडे व उनकी पत्नी 10 मई को रामनगर पहुंचे थे। उन्हें प्रशासन की ओर से होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया था लेकिन उन्होंने नियम तोड़ा और बैंक पहुंच गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 92 मामले सामने आ गए हैं। जिले के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह इस प्रकार हैं। अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 45,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 15,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 02, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 19 और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है। उत्तराखंड में 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ शामिल है।

वहीं, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4987 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 90,927 हो गई है, जिनमें 53,946 सक्रिय हैं, 34,109 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है।

To Top