रामनगर क्षेत्र में कोरोना वायरस के खतरे से जनता को सुरक्षित करने के लिए प्रयास सेवा संस्था द्वारा लगातार सैनिटाइजर छिड़काव किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत मालधन मे पटरानी न02,न04,न07,कारगिल,गुज्जर बस्ती, कुमुगडार,नई बस्ती शिवनाथपुर से की गई है। इस बारे में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बताया कि अभी तक प्रयास सेवा संस्था द्वारा रामनगर क्षेत्र में 35000 मास्क एवं 50 कुंटल राशन वितरित किया जा चुका है।
रामनगर क्षेत्र में जो ग्रामीण बन ग्राम है. उनमें अभी तक सैनिटाइजर छिड़काव की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं हुई थी इसलिए प्रयास सेवा संस्था द्वारा रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजर छिड़काव किया जा रहा है। इस बीमारी से कैसे लड़ा जाए, कैसे सतर्कता बरती जाए इस जागरूकता को भी चलाया जा रहा है। प्रयास सेवा संस्था रामनगर क्षेत्र के हर बन ग्राम में पहुंचने का प्रयास करेगी और वहां के लोगों की दिक्कतों को जानने कर प्रयास जो मदद की जा सकती है। वह मदद वन ग्रामों में पहुंचाने का काम करेगी। सैनिटाइजर छिड़काव में ओम प्रकाश, महेंद्र आर्य और सुंदर लाल मौजूद रहे।