रामनगर: देवभूमि की युवा पीढ़ी उसके इतिहास को कामयाबी का दौर देने के रास्ते पर चढ़ चुकी है। कामयाबी ऐसी जो देश का गौरव बढ़ाये। पढ़ाई से लेकर नौकरी व खेल में उत्तराखण्ड का युवा छाप छोड़ने के लिए बेताब रहता है। इसी दिशा में रामनगर के छात्र शिवांंश (17) ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान हासिल कर राज्य को गौरवान्वित महसूस कराया है। शिवांस की कामयाबी से पूरा क्षेत्र खुशी मना रहा है। शिवांश जोशी रामनगर के मोहल्ला भवानीगंज स्थित पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले है। उनके पिता सुभाष जोशी भारतीय जीवन बीमा निगम हल्द्वानी में सहायक प्रशासनिक अधिकारी है। वहीं मां तनुजा जोशी ग्राम चिल्किया स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है।
बता दे कि इस साल शिवांश जोशी ने 24 अप्रैल को संपन्न हुई एनडीए की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था। रविवार नतीजे सामने आए। शिवांश जोशी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहली रैंक हासिल की है। शिवांस की कामयाबी के बाद परिवार में खुशी का मौहाल है। शिवांस जोशी ने लिटिल स्कॉलर स्कूल से अपनी पढ़ाई की।
शिवांश ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। शिवांश तीन साल की ट्रेनिंग के लिए पुणे स्थित खड़कवासला जाएंगे। स्थानीय लोगों ने शिवांस की कामयाबी को 26 नंवबर 2008 में मारे शहीदों को उत्तराखण्ड की ओर से श्रद्धांजलि करार दिया।