
RanikhetExpress : Kathgodam : TrainDelay : Fog : UttarakhandRailways : PassengerUpdate : WeatherImpact : Haldwani : TrainService : गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण रानीखेत एक्सप्रेस की गति धीमी हो गई और ट्रेन काठगोदाम स्टेशन निर्धारित समय से तीन घंटे लेट पहुंची। काठगोदाम पहुंचने का तय समय सुबह 5:05 था…लेकिन गुरुवार को ट्रेन सुबह करीब 8:00 बजे ही स्टेशन पर पहुंची।
इस देरी से यात्रियों को घर पहुँचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक डीएस बोरा ने बताया कि रात के समय घना कोहरा होने के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी हो जाती है, जिससे लेट होना सामान्य स्थिति बन जाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि काठगोदाम से ट्रेन तय समय पर ही अगले गंतव्य के लिए रवाना की जाएगी और यात्रियों को जल्द ही अपनी मंजिल पर पहुंचाया जाएगा।






