अल्मोड़ा: द्वाराहाट से तीन बच्चों की मां को एक नाई द्वारा भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। महिला को रानीखेत निवासी समुदाय विशेष का युवक भगाकर ले गया है। महिला के गायब होने के बाद परिजनों ने उसे खोजा, कामयाबी नहीं मिली तो वो पुलिस के पास पहुंचे। महिला के रिश्तेदार की आरोपी से मोबाइल पर बात की। परिजनों ने नाई पर आरोप लगाए हैं कि वो महिला को अपने साथ लेकर घूम रहा है। इसके साथ ही आरोपी अलग-अलग स्थानों पर मिलने की बात कर गुमराह कर रहा।
जानकारी के मुताबिक, द्वाराहाट थाना क्षेत्र का एक ग्रामीण शनिवार शाम रिश्तेदारों को लेकर कोतवाली पहुंचा। उसने बताया कि उसकी पत्नी वायरल की चपेट में आ गई थी। रानीखेत में एक निजी हॉस्पिटल में वो इलाज के लिए पहुंची थी। तब उसने पति को बताया था कि चिकित्सक ने उसे 20 दिन बाद बुलाया है। लेकिन उसने ईद वाले दिन चिकित्सक से मिलने की बात कही। इसके बाद पति ने उपचार के लिए भेज दिया। उसी दिन रानीखेत में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाला युवक उसे भगाकर ले गया।
ये बात भी सामने आ रही है कि कुछ दिन पहले महिला की मां की तबियत खराब हो गया थी। तब उसे नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। आरोपी का एक परिजन भी वहीं भर्ती था। इसके बाद दोनों की पहचान हो गई। युवक ने महिला का नंबर ले लिया। इसके बाद से दोनों संपर्क में रहे। महिला के मोबाइल में नाई के साथ उसकी सेल्फी पकड़ी गई तो मामला सामने आया। महिला के तीन बच्चे भी हैं। कोतवाल हेम चंद्र पंत महिला के परिजनों से पूछताछ में जुटी है।