Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी ज्वेलर्स से फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार


Haldwani news: Ransom: हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक ज्वेलर्स से व्हाट्सएप पर फिरौती मांगी गई। पीड़ित ज्वेलर्स ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ( Ransom demanded from Jeweller in haldwani )

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी फिरौती

एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की हल्द्वानी के पटेल चौक स्थित सुरेश संस ज्वेलर्स के मालिक अंकुर अग्रवाल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगी गई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी को पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवेंद्र जाटव उर्फ रॉकी निवासी दिल्ली और नागेंद्र चौहान निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है। वहीं तीसरे आरोपी की पहचान सोनू तिवारी निवासी पंजाब के रूप में हुई है। इन सभी आरोपियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से ज्वेलर अंकुर अग्रवाल से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। ( Ransom demanded from Jeweller in the name of lawrence bishnoi gang in haldwani )

Join-WhatsApp-Group

पुलिस ने किया आरोपिययों को गिरफ्तार

एसपी सिटी हल्द्वानी ने बताया कि पंजाब के रहने वाले सोनू तिवारी ने खुद को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बताते हुए व्हाट्सएप पर रंगदारी मांगी थी। सोनू तिवारी को पंजाब पुलिस ने तीन पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं अब पुलिस इन तीनों का लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ कनेक्शन तलाशने में जुट गई है।

To Top