देहरादून: राजधानी दृष्टि दिव्यांग युवती के साथ तीन युवकों ने एक साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की बहन ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी को इस संबंध में ई-मेल किया था। मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए ले जाया गया। जहां उसके सात माह के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। बयानों के आधार पर पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की। एसओ रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शहीद निवासी चांदड थाना किरतपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, खुर्शीद भी उसी के गांव का रहने वाला है। उसे भगत सिंह कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है।
यह भी पढ़े:हाईटेक सफर और जानवरों की सुरक्षा,एलिवेटेड रोड से होकर गुज़रेंगे देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्री
यह भी पढ़े:नैनीताल में 26 दिसंबर से शुरू होगा विंटर कार्निवाल, देखने को मिलेगा साहसिक खेलों का रोमांच
पीड़िता की बहन ने ई मेल के माध्यम से बताया कि उसकी मां और बहन शिकायत नहीं कर पा रही हैं। इसलिए वह पुलिस को यह सब बता रही है। वहीं पीड़िता ने पुलिस को बयान दिए कि शहीद उर्फ सन्नो ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। साथ ही उसका एक पड़ोसी खुर्शीद भी उसके भाई का दोस्त बनकर घर आया और उसने भी घिनौनी हरकत की। इनका एक और साथी भी इस हैवानियत में इनके साथ रहा। उसकी बहन देहरादून में मां के साथ रहती है और अल्प दृष्टिबाधित है। उनके घर में सन्नो नाम का आदमी किराए पर रहता है, जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
यह भी पढ़े:नैनीताल की रुचिका ने केबीसी में जीते 12.50 लाख, अब करेंगी गरीब बच्चों के सपने साकार
यह भी पढ़े:दिल्ली के लिए सीएनजी बसें चलाएगा उत्तराखंड परिवहन निगम, इसी हफ्ते शुरू होगा संचालन