Ramnagar news: Rashmi joshi: आज उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में देवभूमि का नाम रोशन कर रही हैं। अपने प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली उत्तराखंड की बेटियां न केवल अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर रही हैं बल्कि देवभूमि के नाम का परचम पूरे देश में भी लहरा रही हैं। अपनी मेहनत से राज्य की बेटियां देश-विदेश में नए-नए मुकाम हासिल कर रही हैं। एक बार फिर नैनीताल जिले की बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर अस्सिटेंट प्रोफेसर का मुकाम हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं रश्मि जोशी की। ( Rashmi joshi became Assitant Professor )
भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनीं
बता दें कि नैनीताल जिले के रामनगर स्थित पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा रश्मि जोशी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर का उच्च पद हासिल किया है। रश्मि जोशी पीएचडी की उपाधि के लिए भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर डी . एन. जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। और वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में अतिथि शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। रश्मि के शोध निदेशक डॉक्टर डीएन जोशी का कहना है कि रश्मि एक बहुत परिश्रम करने वाली शोध छात्रा है। रश्मि ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता कुसुम जोशी और पिता केदार दत्त जोशी समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। रश्मि की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। रशिम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Rashmi joshi of nainital district became Assitant Professor )