Haridwar News

उत्तराखंड के इस गांव की अनोखी पहल, किन्नरों को शगुन के तौर पर दी जाने वाली धनराशि हुई Fix


Uttarakhand news: अकसर देखा गया जाता है कि शादी-विवाह या किसी अन्य खुशी के मौके पर किन्नर अपनी जिद पर अड़ कर शगुन के नाम पर लोगों से ज्यादा धनराशि वसूलते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो बड़ी धनराशि नहीं दे पाते। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों को इसके चलते परेशानी न हो इसके लिए हरिद्वार जिले के एक गांव में अनोखी पहल की गई है। इस पहल के द्वारा शादी समारोह या अन्य खुशी के मौके पर किन्नरों को शगुन के तौर पर अब तय धनराशि से अधिक नहीं दी जाएगी। इसके लिए गांव में बोर्ड भी लगाया गया है। और अगर कोई किन्नर तय की गई धनराशि से अधिक पैसा वसूलता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ( Rates of Shagun of Eunuchs Fixed )

इतनी होगी धनराशि

बता दें कि इस अनोखी पहल की शुरुआत रुड़की ब्लॉक की ग्राम पंचायत मेहवड खुर्द में की गई है। मेहवद खुर्द की ग्राम प्रधान रुचि सैनी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान, सदस्यों और अन्य ग्रामीणों ने एक बैठक का आयोजन कर प्रस्ताव पारित किया है। बैठक में मौजूद सभी लोगों की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में आने वाले किन्नरों को इनाम या शगुन के तौर पर अब 1100, 2100 और 3100 रुपये की ही धनराशि दी जाएगी। और अगर कोई किन्नर प्रस्ताव में तय की गई धनराशि से अधिक पैसा वसूलता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए गांव में बोर्ड भी लगाया गया है। ताकि गांव के लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। ( Rates of Shagun of Eunuchs Fixed in Roorkee )

Join-WhatsApp-Group


To Top