Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी समेत पूरे जिले में होगी राशन कार्ड की जांच, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

Ad

Ration Card: Nainital: जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि गलत तरीके से बनाए गए राशन कार्डों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि सर्वे के दौरान यदि कहीं भी विद्युत चोरी पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भी निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण वाली भूमि पर अवैध रूप से दिए गए पेयजल कनेक्शन को तत्काल काटा जाए और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

जिलाधिकारी ने निर्वाचन पहचान पत्रों की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पहचान पत्र गलत तरीके से बनाया गया हो, तो उसके लिए जिम्मेदार बीएलओ या सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाए। साथ ही आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओं के कार्डों की भी जांच कराई जाए। सर्वे के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top