Dehradun News

उत्तराखंड में अब ऑनलाइन बनेंगे राशन कार्ड, फर्जी गतिविधियां पकड़ी जाएगी !

Ration cards
Ad

Uttarakhand News : UttarakhandRationUpdate : RationCardOnline : DehradunNews : FoodAndCivilSupplies : FairRationDistribution : MRPPurchase : PriorityForNeedy : उत्तराखंड के राशन उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने कहा कि आगामी नए साल से राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाएगी।

इस बदलाव से राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तेज होगी और फर्जी कार्ड बनाने पर रोक भी लगेगी। इस बाबत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। साथ ही राशन विक्रेताओं के भुगतान और बिलिंग की प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन होगी। मंत्री ने कहा कि इस साल मई तक का लाभांश सभी जनपदों में राशन वितरण कर्ताओं को दिया जा चुका है और अगले महीने का लाभांश दो से तीन दिन में भेजा जाएगा।

जरूरतमंदों को पहले मिलेगा राशन

नए राशन कार्ड बनवाते समय केवल आवेदन की पुरानी तिथि नहीं देखी जाएगी। अधिकारियों का ध्यान सबसे ज्यादा जरूरतमंदों पर होगा। इसमें विकलांग, तलाकशुदा, परित्यक्ता, अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि सरकारी राशन विक्रेता की मृत्यु हो जाती है तो आश्रितों को दुकान आवंटित की जाएगी।

किसानों की फसल एमआरपी पर खरीदी जाएगी

धान की खरीद के मामले में इस साल अब तक केंद्र सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य का 98% पूरा किया जा चुका है। लक्ष्य बढ़ाने के लिए केंद्र के साथ पत्राचार किया जा रहा है। लक्ष्य बढ़ने के बाद अन्य धान किसानों की फसल भी एमआरपी पर खरीदी जा सकेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top