Haldwani Success Story: State Examination: Ravi Joshi Haldwani Topper:
शिक्षा और रक्षा क्षेत्र की पराकाष्ठा की अग्रिम पंक्ति में उत्तराखंड से जुड़ा कोई न कोई नाम ज़रूर देखने को मिल जाता है। उत्तराखंड वासियों का यह जज़्बा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा तो बनता ही है, साथ ही उनके आत्मविश्वास और पूरे परिवार के जीवन स्तर में भी वृद्धि लेकर आता है। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के कई युवा हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण से अनेकों उपलब्धि पाकर शहर और प्रदेश का गौरव बढ़ा चुके हैं। बीतते समय के साथ लगता है कि इन सभी युवाओं की ना मेहनत में कोई कमी आने वाली है और ना ही हल्द्वानी के हिस्से आने वाली इन उपलब्धियों में। हम आज आपको जिला नैनीताल शहर हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले रवि जोशी की उपलब्धि के बारे में बताएंगे।
हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा निवासी रवि शंकर जोशी मूल रूप से अल्मोड़ा टोटशिलिंग के रहने वाले हैं। रवि ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा में पहली रैंक प्राप्त की है। जी हाँ, उत्तराखंड के सभी अभियंताओं के लिए राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा सर्वोच्च अवसर मानी जाती है। अच्छे अंक पाकर जहाँ कई अभियार्थी संस्तुष्ट हो जाते हैं वहां रवि ने केवल अच्छे अंकों से ही नहीं बल्कि पहली रैंक पर अपना नाम लिखकर यह परीक्षा पास की है। अपनी उपलब्धि पर रवि ने सभी परिचितों एवं प्रबुद्धजनों से मिल रही शुभकामनाओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
रवि ने अल्मोड़ा के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा पूरी की है। स्कूल पूरा करने के बाद कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीoटेक व एनआईटी रायपुर से एमटेक भी किया है। रवि शंकर जोशी के पिता मदन मोहन जोशी और माता पुष्प जोशी ने अपने बेटे की इस शानदार उपलब्धि पर रवि द्वारा किए गए कठोर परिश्रम और लगन की सराहना की है। वैसे बात तो सच है कि “मेहनत करने लग जाता हूँ तो तारीफें मिलने आती हैं, तारीफों पर ध्यान देता हूँ तो मेहनत से दूरी बन जाती है”। रवि शंकर जोशी को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए पूरे उत्तराखंड और हमारी तरफ से भी ढेरों शुभकामनाएं।