रुद्रप्रयाग: कोई कहता है तुक्का है, कोई कहता है दिमाग है…अब जो भी हो मगर क्रिकेट के किसी भी मुकाबले से ड्रीम 11 को अलग नहीं किया जा सकता। ड्रीम 11 और इस तरह के और भी ऐप क्रिकेट का ही अंग बन गए हैं। ये अच्छा है या बुरा, इसके फेर में ना फंसते हुए आपको खबर सुनाते हैं। अब पहाड़ के एक और युवा ने रातों रात ड्रीम 11 की मदद से करोड़पति बनने का सफर तय कर लिया है।
रुद्रप्रयाग के रहने वाले रवींद्र नेगी मंगलवार सुबह से ही फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे रहे हैं। रवींद्र नेगी ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक करोड़ का ईनाम जीता है। बता दें कि पाकिस्तान सूपर लीग का पहला मुकाबला सोमवार की शाम लाहौर कलंदर और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में लाहौर की टीम ने 175 रन बनाए जवाब में मुल्तान के सुल्तान टीम 174 रन ही बना सकी।
उधर, लाहौर की एक रन से जीत हुई और इधर रुद्रप्रयाग के दुकानदार यानी युवा व्यापारी रवींद्र नेगी की किस्मत भी खुल गई। रवींद्र नेगी ने दो टीमें लगाई थी, जिसमें से एक टीम ने लीग में पहला स्थान प्राप्त किया और वह करोड़पति बन गए। कहा जाता है कि धनराशि जीतने के कुछ दिन बाद ही ड्रीम 11 द्वारा टैक्स काटकर खाते में ईनाम की रकम भेज दी जाती है। खैर, रवींद्र की इस लॉटरी से उनके दोस्त परिवार भी खुश हैं।
रवींद्र नेगी का कहना है कि वो पिछले पांच साल या कहें कि करीब साल 2018 से ड्रीम 11 पर पैसे लगा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वह अभी तक मोटा मोटा लगभग 15-20 हजार रुपया लगा चुके हैं। रवींद्र मानते हैं कि रिस्क लेकर टीम बनाने पर ही ड्रीम 11 पर जीत हासिल की जा सकती है। रवींद्र शहर में ही अपने पिता द्वारा खड़ा किया व्यवसाय संभालते हैं और जीती धनराशि से पिता को सपोर्ट करना चाहते हैं।