Breaking News

RBI ने बढ़ाई UPI लाइट की लिमिट, बिना इंटरनेट के कर सकेंगे इतने तक की पेमेंट


UPI Lite Limit Increased: RBI New Decision: Pay Without Internet:

आज के समय ऑनलाइन पेमेंट ने हर किसी के जीवन में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। सड़क से लेकर शोरूम तक UPI के माध्यम से आप कोई भी बिल का भुगतान कर सकते हैं। UPI से लोगों को होने वाली आसानी और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए RBI ने भी निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत अब UPI लाइट की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। अब यूजर्स प्रति ट्रांजेक्शन 1 हजार रुपये तक पेमेंट कर सकते हैं, जिसमें कुल वॉलेट लिमिट 5 हजार रुपये है। वर्तमान में ऑफलाइन पेमेंट ट्रांजेक्शन की अधिकतम लिमिट 500 रुपये है और कुल लिमिट 2,000 रुपये है।

Join-WhatsApp-Group

क्या है UPI Lite?

बता दें कि UPI लाइट बिना इंटरनेट या लिमिटेड कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में काफी प्रभावी है। साथ ही रोज यात्रा करने वाले यात्रियों, घर का सामान खरीदने या रेस्टोरेंट में बिल भुगतान करते समय भी UPI लाइट का विशेष उपयोग किया जाता है। UPI Lite बड़े स्तर पर इस्तेमाल किए जाने वाले यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का एक आसान वर्जन है। यह यूजर्स को रियल टाइम इंटरनेट या टेलीकॉम कनेक्टिविटी की जरूरत के बिना ट्रांजेक्शन करने की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही रियल टाइम अलर्ट ना होने के कारण इससे पेमेंट करने पर आपके फोन में मेसेज का भंडार नहीं लगता। साथ ही ऑथेंटिकेशन के अतिरिक्त फैक्टर (AFA) की कोई जरूरत ना होने के कारण यह क्विक और सिक्योर है, जिससे प्रोसेस तेज हो जाती है।

इन क्षेत्रों को होगा लाभ

UPI लाइट की लिमिट में बदलाव होने से इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा। साथ ही उन पर्वतीय या दूरस्त क्षेत्रों को भी इससे लाभ होगा जहां इंटरनेट की स्पीड तेज नहीं है या लिमिटेड कनेक्टिविटी है। पैसों का आदान-प्रदान आम जीवन की बुनियादी आवश्यकता है। ऐसे में तेजी से डिजिटलाइज हो रहे नए भारत में ऐसे प्रयोग से आमजन को आसानी भी हो रही है साथ ही उन्हें व्यापार करने में भी सहायता मिल रही है।

To Top