Jobs

आरबीआई में ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर भर्ती, कौन-कौन कर सकता है अप्लाई !

RBIRecruitment2026
Ad

RBI Recruitment 2026 : RBI Office Attendant Job : Government Job Alert : RBI Vacancy : Bank Jobs : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन 15 जनवरी 2026 को जारी हुआ है। जो युवा आरबीआई में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। नोटिफिकेशन में आवेदन की तारीख, पदों की संख्या, योग्यता और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई है।

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 तय की गई है। इसी तारीख तक आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद आवेदन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

पदों की संख्या

RBI Office Attendant भर्ती 2026 के तहत कुल 572 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये पद अलग-अलग शहरों के लिए निकाले गए हैं।

SC वर्ग के लिए 89 पद (14 शहरों में)

ST वर्ग के लिए 58 पद

OBC वर्ग के लिए 83 पद

EWS वर्ग के लिए 51 पद

UR वर्ग के लिए 291 पद

परीक्षा की तिथि

नोटिफिकेशन के अनुसार RBI ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2026 की ऑनलाइन परीक्षा 28 फरवरी और 1 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी।

पात्रता (Eligibility)

आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना जरूरी है।

ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

जिस शहर के लिए आवेदन किया जा रहा है, उस शहर का निवासी होना जरूरी है। इसके लिए वैध निवास प्रमाण पत्र देना होगा।

पूर्व सैनिकों के लिए पात्रता

पूर्व सैनिक उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही कम से कम 15 वर्ष की रक्षा सेवा पूरी की हो। शर्त यह है कि उन्होंने आर्म फोर्सेज के बाहर से ग्रेजुएशन न किया हो।

भाषा से जुड़ी शर्त

उम्मीदवार को जिस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से आवेदन करना है…वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। उम्मीदवार को उस भाषा को पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना आना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

RBI ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2026 में चयन के लिए पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को भाषा दक्षता परीक्षा (Language Proficiency Test) देनी होगी। इसी के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

कुल मिलाकर यह भर्ती उन युवाओं के लिए अच्छा मौका है जो बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top