Sports News

विराट कोहली: ये खिलाड़ी सच में कमाल का है, जवाब केवल बल्ला ही देता है

featured image credit google/social media

IPL 2024: Virat Kohli Orange Cap:

RCB को वीमेन IPL में मिली जीत के बाद इस साल बेंगलुरु के समर्थकों में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा था। IPL शुरू होने के साथ ही RCB पर सभी समर्थकों की नज़रें थी। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी इस शुरुआत में उन्हें केवल हार का ही सामना करना पड़ा। RCB को शुरू के 8 मैचों में से एक ही जीत मिली थी। इसके बाद सभी समर्थकों का पूरी टीम पर से विश्वास जैसे उठने ही वाला था। लेकिन फैंस के इस विश्वास को बनाए रखने का काम एक अकेले खिलाड़ी ने अपने शानदार परफॉरमेंस से किया। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली है। (RCB Comeback)

Join-WhatsApp-Group

विराट के प्रदर्शन की हो रही हर जगह चर्चा

विराट कोहली के स्टाइलिश प्रदर्शन और कभी हार ना मानने वाले माइंडसेट ने RCB की हिम्मत बनाए रखी। पिछले साल अच्छा प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल और कभी-कभी कप्तान फाफ के भी ना चलने से, या कभी गेंदबाज़ों की वजह से मैच हारने के बाद भी विराट और उनके फैंस ने हिम्मत नहीं हारी। जैसे कहावात है कि आप अपना कर्तव्य निभाते जाओ आपको स्थान और फल ऊपरवाला देता है। विराट के अच्छे प्रदर्शन से बनी हुई फैंस की उम्मीद को एक किरण दिखी 25 अप्रैल को SRH के खिलाफ खेले गए मैच नंबर 41 के बाद। क्योंकि ये वह एक मैच था जिसके बाद RCB ने लगातार 6 मुकाबले जीते। भले ही RCB को RR के हाथों मिली हार के बाद IPL से बाहर होना पड़ा हो लेकिन विराट के प्रदर्शन की चर्चा क्रिकेट जगत के हर गलियारे में है। (Virat Kohli Performance in IPL 2024)

IPL 2024 का प्रदर्शन

जी हाँ, विराट ने अपने शानदार प्रदर्शन से केवल ऑरेंज कैप ही हासिल नहीं की बल्कि अपनी टीम और उनके समर्थकों की उम्मीदों में जान फूंकी है। वैसे तो हर साल RCB के फैंस अपनी टीम का समर्थन करने के लिए खूब तैयारियां कर के आते हैं। लेकिन हर बार उन्हें परिणाम एक सा ही मिलता है। इस बार भी भले ही परिणाम वही रहा हो लेकिन RCB ने अपने कमबैक से अच्छी-अच्छी टीमों को धुल चटाई। इसके लिए विराट कोहली के बल्ले से इस साल 15 मैचों में 154.70 की स्ट्राइक रेट से निकले 741 रनों का बहुत महत्व है। बता दें कि इस साल ऑरेंज कैप को सर पर ताज की तरह पहनने वाले किंग कोहली ने 5 अर्ध शतक और एक शतक भी लगाया है। किंग कोहली ने IPL के ग्राउंड से जो यह दहाड़ लगाई है, इसकी गूँज अगर विश्वकप में भी सुनाई देती है तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे ज़्यादा ख़ुशी की घड़ी होगी। (Virat Kohli T20 World Cup 2024)

To Top