हल्द्वानी : मंगलवार शाम नैनीताल जिले में आई भारी बारिश ने सभी को हैरान कर दिया। हल्द्वानी में तो बारिश ने तबाही मचाई। नदी-नाले उफान पर थे। कई घर बह गए और कइयों को नुकसान पहुंचा। प्रशासन ने पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया और 250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
हल्द्वानी का रकसिया नाला और कलसिया नाला दोनों उफान पर थे। नैनीताल रोड पर वाकवे माल के पास नाला उफना गया। दोपहिया से लेकर बड़े वाहन तक बहने की स्थिति में रहे। इससे करीब तीन घंटे तक आवाजाही ठप हो गई और वाहन जहां-तहां फंस गए। रात साढ़े 12 बजे तक भी बरसात जोरों पर रही।
आपदा प्रबंधन की ओर से जारी रिपोर्ट में हल्द्वानी- काठगोदाम में 312 एमएम बारिश ने हुई। कालाढूंगी में 197 एमएम और नैनीताल में 100 एमएम बारिश दर्ज कीू गई। भारी बारिश के चलते 6 राज्य मार्ग, तीन प्रमुख जिले मार्ग और 20 ग्रामीण मांर्ग बंद है। इस वजह से ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा है।