Chardham Yatra 2024: Badrinath Dham Created History in One day: Badrinath Dham Yatra:
इस वर्ष चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। चारधाम में से तीन धाम यानी केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। बदरीनाथ के कपाट भक्तों के लिए 12 मई को खोले गए। वैसे तो 2024 की चारधाम यात्रा अबतक कई रिकॉर्ड बना चुकी है। इसी बीच एक रिकॉर्ड बदरीनाथ ने भी बनाया है। बदरीनाथ में रविवार 19 मई को 28,055 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। बता दें कि श्रद्धालुओं ने इतिहास में आज तक कभी इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में बदरीनाथ के दर्शन नहीं किए थे। (Badrinath Dham Record Visit in one day)
बदरीनाथ धाम ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड
बदरीनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या शुरूआत में धीमी रही थी। लेकिन रविवार को दर्शन करने आए सभी भक्तों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक दिन में इतने सारे भक्तों के बदरीनाथ पहुंचने के कारण दर्शन के लिए करीब 2.5 Km लंबी लाइन लग गई। श्रद्धालुओं की यह लाइन बदरीनाथ मंदिर से माणा की तरफ इंद्रधारा तक लगी हुई थी। इस लाइन में दर्शन के लिए पूरे दिन खड़े रहे श्रद्धालु शाम तक लाइन में ही लगे रहे। बता दें कि बदरीनाथ में कपाट खुलने के बाद अब तक 1 लाख 20 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। (Badrinath Dham New Record)
इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
कपाट खुलने के बाद से अब तक 6 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा कर चुके हैं। भक्तों की यह संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कपाट खुलने के बाद से अब तक सबसे ज्यादा यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ में 2,46,82, बदरीनाथ धाम में 1,20,757, यमुनोत्री धाम में 1,25,608 और गंगोत्री धाम में 1,12,508 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। वहीं चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की बात करें तो यह आंकड़ा 29 लाख 52 हजार पहुंच गया है। (Total numbers of devotees visited chardham in 10 days)