Dehradun News

उत्तराखंड में प्राइमरी टीचर के 1649 पदों पर भर्ती निकली

Ad

Uttarakhand Teacher Recruitment 2025: उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के 1649 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए आवेदन 8 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है। भर्ती में देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर जैसे जिले शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है।

योग्यता और आयु सीमा

अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन के साथ डीएलएड या बीटीसी अनिवार्य है। उत्तराखंड टीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है। आयु सीमा 21 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है (1 जुलाई 2025 तक)

आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी…एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष।

सैलरी और चयन प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह वेतन (लेवल-6 पे स्केल) दिया जाएगा।
साथ ही डीए, एचआरए और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे। भर्ती मेरिट के आधार पर होगी…किसी परीक्षा या इंटरव्यू की आवश्यकता नहीं होगी।

आवेदन कैसे करें

संबंधित जिले का आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।

उसमें दिया गया आवेदन पत्र भरें।

आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, डीएलएड/बीटीसी सर्टिफिकेट, टीईटी प्रमाणपत्र, निवास व जाति प्रमाणपत्र, फोटो और हस्ताक्षर संलग्न करें।

फॉर्म को रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से अपने जिले के शिक्षा विभाग कार्यालय में भेजें।

आवेदन भेजने से पहले सभी विवरण ध्यानपूर्वक जांच लें।

यह भर्ती उत्तराखंड के शिक्षण क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top