Uttarakhand News

अच्छी खबर, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकलने वाली है बंपर भर्तियां


Uttarakhand news: उत्तराखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। राज्य सरकार प्रदेश की चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी क्रम में एक बार फिर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है। खासकर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों और यात्रा मार्गों में स्वास्थ्य सुविधाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन ब्लॉकों में उप जिला चिकित्सालय बनाए जाने हैं, उनकी डीपीआर तैयार कर शीघ्र शासन को प्रस्तुत करें ताकि निर्माण कार्य समय पर शुरू किया जा सके। इसके साथ ही विभाग में एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग अधिकारियों के शत-प्रतिशत पदों को भी जल्द से जल्द भरने ने निर्देश दिए हैं। ( Health Department )

632 पदों को जल्द भरा जाएगा

बता दें कि बीते मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों और चारधाम यात्रा मार्गों पर बेहतर क्वालिटी और आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था को प्राथमिकता में रखा जाए। और इसके लिए छोटी चिकित्सा इकाइयों को उप जिला चिकित्सालय में अपग्रेड किया जाए। उन्होंने एक दर्जन प्रस्तावित उप जिला चिकित्सालयों की डीपीआर जल्द तैयार कर शासन को भेजने को कहा, ताकि धनराशि जारी की जा सके। साथ ही एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग अधिकारियों के लगभग 632 पदों को जल्द से जल्द भरे जाए। ( Recruitment for 632 post in Health department )

Join-WhatsApp-Group

इन विभाग में होगी भर्ती

नर्सिंग अधिकारियों के 44 और सीचएचओ के 197 पदों को पूर्व में की गई भर्ती की वेटिंग लिस्ट से भरा जायेगा। तो वहीं एएनएम के 391 पदों को वर्षवार मेरिट सूची के आधार पर भरे जाएंगे। इतना ही नही टेक्नीशियन संवर्ग के तमाम रिक्त पदों और वार्ड ब्वाय के पदों को भी जल्द से जल्द भरने के भी निर्देश दिए। ( Uttarakhand Health Department )

To Top