
UKPSCRecruitment : UttarakhandJobs : LecturerVacancy : GovernmentJobs : TeacherRecruitment : उत्तराखंड में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नए साल की शुरुआत खुशखबरी के साथ हुई है। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग (UKPSC) ने राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 808 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से कुछ महीने पहले प्रस्ताव भेजा गया था..जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 808 पदों में से 725 पद सामान्य शाखा और 83 पद महिला शाखा के लिए आरक्षित हैं। प्रवक्ता भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक चलेगी। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
विषयवार पदों की बात करें तो सामान्य शाखा में सबसे अधिक पद नागरिक शास्त्र (111) के हैं। इसके बाद हिंदी (78), फिजिक्स (73), अर्थशास्त्र (72) और जीव विज्ञान (67) के पद शामिल हैं। वहीं महिला शाखा के 83 पदों में सबसे ज्यादा अंग्रेजी विषय के 14 पद रखे गए हैं। लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेजों में लंबे समय से प्रवक्ताओं के कई पद खाली चल रहे थे। अब 808 पदों पर भर्ती होने से शिक्षकों की कमी कुछ हद तक दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है…जिससे शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।






