Champawat news: Job Alert: उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के चंपावत जिले में पीएलवी ( पैरा लीगल वॉलिंटियर्स) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ( PLV Recruitment )
63 पदों पर चयन
बता दें कि चंपावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पांच तहसीलों में निशुल्क विधिक सेवा सहायता जागरूकता आदि कार्यों में सहायता प्रदान करने के लिए 63 पीएलवी पदों पर चयन के आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर घोषित की गई है। ( Recruitment for PLV (Para Legal Volunteer ) Post )
उम्र 18 वर्ष पूर्ण होनी अनिवार्य
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पीएलवी के पदों पर चयन के लिए आवेदन कर्ता स्थाई रूप से जिले का निवासी होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण होनी अनिवार्य है। और साथ ही वह राजनीतिक पद या राजनीतिक सदस्य नहीं होना चाहिए। इन पदों के लिए महिला, पुरुष ,ट्रांसजेंडर कोई भी आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत और जिला न्यायालय की वेबसाइट से प्राप्त कर कार्यालय या डाक से जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के नंबर 9456362650, 05965230915 पर संपर्क कर सकते हैं।