
Indian Coast Guard Recruitment 2025: अगर आप देश सेवा का सपना देखते हैं और समंदर की लहरों के बीच देश की सुरक्षा करना चाहते हैं…तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने 2027 बैच के लिए असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 170 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुके है और 23 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं।
किन पदों पर निकली है वैकेंसी?
इस बार सबसे ज्यादा भर्तियां जनरल ड्यूटी (GD) ब्रांच में की जा रही हैं…जिसमें 140 पद शामिल हैं। वहीं टेक्निकल ब्रांच (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए 30 पद आरक्षित किए गए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
जनरल ड्यूटी (GD) के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
12वीं कक्षा में गणित और भौतिकी विषयों का होना अनिवार्य है।
टेक्निकल ब्रांच के लिए BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए और बारहवीं में भी मैथ्स व फिजिक्स होना जरूरी है।
उम्र सीमा क्या है?
उम्मीदवार की उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी आवेदनकर्ता का जन्म 1 जुलाई 2001 से 30 जून 2005 के बीच हुआ हो।
कितना मिलेगा वेतन?
असिस्टेंट कमांडेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत करीब ₹56,100 मासिक वेतन मिलेगा। साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 का आवेदन शुल्क देना होगा।
जबकि SC/ST वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है।
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
“New Registration” पर क्लिक करके नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल के ज़रिए रजिस्ट्रेशन करें।
लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
कैटेगरी अनुसार फीस का भुगतान करें।
सभी जानकारी जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें और एक प्रति सेव कर लें।
महत्वपूर्ण तारीखें:
आवेदन शुरू: 8 जुलाई 2025
अंतिम तिथि: 23 जुलाई 2025 रात 11:30 बजे तक
