
नई दिल्ली: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने रिलेशनशिप मैनेजर के 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन बैंक की वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर किया जाएगा। इस भर्ती में कुल 30 पद हैं। इनमें से 13 सामान्य, 8 ओबीसी, 4 एससी, 2 एसटी और 3 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता:
उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन और MBA की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कम से कम 3 साल का अनुभव भी जरूरी है।
आयु सीमा:
उम्मीदवार की उम्र 25 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क:
SC/ST/PWD के लिए 100
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹850
चयन:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें 100 सवाल होंगे। परीक्षा की समय सीमा 105 मिनट होगी।
जरूरी दस्तावेज:
- ग्रेजुएशन और MBA की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- फोटो और हस्ताक्षर
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
कैसे करें आवेदन:
- वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाएं
- Apply Online पर क्लिक करें
- फॉर्म भरें दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस जमा करें
- फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट निकाल लें

