Nainital-Haldwani News

कैंची धाम में पंजीकरण और टोकन प्रणाली लागू हो सकती है !

Ad

Kainchi Dham: Uttarakhand: कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षित दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत धाम की वहन क्षमता (कैपेसिटी) का आकलन करने के लिए अर्थ एवं संख्या विभाग को 14.92 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। यह विभाग न केवल धाम की अधिकतम क्षमता का अध्ययन करेगा, बल्कि पर्यटन से होने वाले पर्यावरणीय, सामाजिक-सांस्कृतिक और आर्थिक प्रभावों का भी मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट पर्यटन विभाग को सौंपेगा। रिपोर्ट मिलने के बाद पर्यटन विभाग कैंची धाम में पंजीकरण और टोकन प्रणाली लागू करेगा, ताकि निर्धारित संख्या में ही श्रद्धालु एक समय में दर्शन कर सकें और अव्यवस्था की स्थिति न बने।

जाम के चलते पैदा हुई परेशानी

नैनीताल जिले के भवाली-गरमपानी मार्ग पर स्थित नीम करौली बाबा का कैंची धाम लगातार श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। बढ़ती भीड़ के कारण नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे पर दिनभर जाम की स्थिति रहती है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। भीड़ नियंत्रण के लिए हाल ही में नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने पर्यटन विभाग से पत्राचार किया था। इसके बाद हुई बैठकों में निर्णय लिया गया कि धाम की क्षमता का अध्ययन कर पंजीकरण और टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी।

हेड काउंट कैमरे से होगी निगरानी

श्रद्धालुओं की वास्तविक संख्या जानने के लिए धाम के प्रवेश और निकासी द्वार पर हेड काउंट कैमरे लगाए गए हैं। इससे परिसर में एक समय में मौजूद श्रद्धालुओं की सही जानकारी मिलेगी और क्षमता का निर्धारण आसान होगा।

एएनपीआर कैमरे लेंगे

वाहनों की निगरानी के लिए मंदिर क्षेत्र में 20.48 लाख रुपये की लागत से तीन ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे स्थापित किए जाएंगे। ये कैमरे अल्मोड़ा रोड पनीराम ढाबे, रामगढ़-हरथापा रोड के ग्रीन वैली होटल और भवाली रोड स्थित वैली रेस्टोरेंट के पास लगाए जाएंगे, ताकि धाम की ओर आने वाले वाहनों पर पूरी नजर रखी जा सके। पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि कैंची धाम की धारक क्षमता के सर्वे के बाद पंजीकरण और टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक दर्शन मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top