RIMC Admission Registration:
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज (RIMC) देहरादून के जनवरी सत्र 2026 के लिए आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि कक्ष 8 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तय की गई है। आवेदन के बाद 1 जून 2025 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कितनी और कैसे होगी परीक्षा
मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल ने जानकारी दी कि देहरादून स्थित राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय (आरआइएमसी) में कक्षा आठ में प्रवेश के लिए एक ही लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में तीन विषय होंगे: अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे, उसके बाद उन्हें बौद्धिक ज्ञान एवं व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अभी साक्षात्कार का समय एवं स्थान तय नहीं किया गया है। जल्द ही यह जानकारी भी जारी कर दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन
जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता उत्तराखंड में ही रहते हैं केवल वही छात्र-छात्राएं RIMC में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य है। अगर कोई आधार कार्ड जमा नहीं कराता तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। यह परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजपुर रोड, देहरादून में होगी। अगर किसी को आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से मंगाना है, तो इसके लिए राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून के कमांडेंट के नाम पर एक बैंक ड्राफ्ट बनाना होगा, जिसका भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तेल भवन के नाम पर करना होगा।
इतना होगा आवेदन शुल्क
आवेदकों को अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता हिंदी और अंग्रेजी में, पोस्टल पिनकोड और फोन नंबर के साथ टंकित या हस्तलिखित रूप में भेजना होगा। सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए बैंक ड्राफ्ट 600 रुपये का जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 555 रुपये का होगा। अनुसूचित जाति-जनजाति के उम्मीदवारों को अपने जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु जनवरी 2025 को 11 वर्ष 6 महीने से ज्यादा एवं 13 वर्ष से कम निर्धारित की गई है।
आवश्यक दस्तावेज
पासपोर्ट आकार की दो फोटो
जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, ग्राम पंचायत से)
जाति प्रमाण पत्र
प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययन का मूल फोटो सत्यापित प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड