
Dehradun : GovernmentHospital : DMCH : ScanAndShare : OnlineRegistration : PatientID : HospitalUpdate : DigitalHealthRecords : लंबी लाइन और कागजी प्रक्रिया से छुटकारा पाने के लिए राजकीय दून मेडिकल कालेज (DMCH) अस्पताल ने सभी पर्चा काउंटरों पर “स्कैन एंड शेयर” सुविधा शुरू कर दी है। मंगलवार को पहले दिन कर्मचारियों और मरीजों को नई प्रक्रिया समझने में थोड़ा समय लगा…जिससे दोपहर तक काउंटर पर लंबी लाइन लगी रही।
अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 2000 से 2200 मरीज आते हैं। अब मरीज ऑनलाइन पर्चा बनाकर सीधे काउंटर पर जा सकते हैं और लंबी लाइन से बच सकते हैं। इसके लिए अस्पताल में “आभा आइडी” बनाई जा रही है। मंगलवार को पहले दिन 500 मरीजों ने स्कैन एंड शेयर के माध्यम से पर्चा बनाया।
चिकित्सा अधीक्षक डा. आर.एस. बिष्ट ने कहा कि एक बार आभा आइडी बनने के बाद मरीजों का पूरा इलाज, जांच रिपोर्ट और प्रिस्क्रिप्शन इस पर दर्ज रहेगा। किसी भी सरकारी अस्पताल में मरीज अपनी आइडी नंबर बताकर इलाज करवा सकते हैं। इसके लिए केवल आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर जरूरी है।






