Nainital-Haldwani News

नैनीताल की रेखा आर्या ने नेशनल स्कूल हॉकी टीम में पाया चयन

Ad

NainitalSports : HockeySelection : NationalSchoolHockey : Under14 : RekhaArya : UttarakhandTeam : नैनीताल की मेधावी खिलाड़ी रेखा आर्या ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। नगर के मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा रेखा का चयन विद्यालयी नेशनल स्कूल हॉकी प्रतियोगिता अंडर 14 के लिए उत्तराखंड राज्य की टीम में हुआ है।

रेखा अब 2 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक ग्वालियर में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है। उनकी इस अहम सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्या शबनम अहमद, मैनेजर विनय साह, स्पोर्ट्स टीचर पुष्पा दर्मवाल, साथ ही हॉकी कोच सुनील कुमार, भगवत मेर और कमल बिष्ट, छात्रा के परिवार और शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस उपलब्धि से न केवल रेखा की मेहनत और लगन का परिचय मिलता है…बल्कि नैनीताल की खेल प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की उम्मीद भी और मजबूत होती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top