Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की रेखा सजवाण बनीं इंडिगो एयरलाइंस में पायलट


Uttarakhand: Success Story: Pilot: Indigo: राज्य की बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। अपने काम से वो राज्य का नाम रौशन कर रही है कि पीढ़ी भी उससे प्रेरित हो रही है। इन्ही के वजह से वो भी भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं। हल्द्वानी की रेखा सजवाण की कामयाबी भी पहाड़ की हजारों बेटियों को रास्ता दिखाएगी। रेखा की नियुक्ति इंडिगो एयरलाइंस कंपनी में बतौर पायलट हुई है और वो दिल्ली में तैनात हैं। ( Rekha Sajwan Pilot in Indigo Airlines)

हल्द्वानी श्याम विहार फेज 2 की रहने वाली रेखा ने स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल से प्राप्त की है। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने दिल्ली से एयरोनॉटिक्स (वैमानिकी) में बीटेक किया। इसके बाद कामर्शियल पायलट ट्रेनिंग के बाद उनका चयन इंडिगो एयरलाइंस में पायलट के पद पर हो गया। रेखा जब इंटर में थी जब उन्होंने पायलट बनने का सपना देखा था। उनका कहना है कि माता-पिता ने सपने को साकार करने में काफी मदद की है। उनके पिता इन्द्र सिंह सजवाण भारतीय सेना में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां भगवती सजवाण एक कुशल गृहिणी हैं। रेखा का परिवार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत का रहने वाला है। ( Success Story Of Rekha Sajwan of Haldwani)

To Top