Haldwani: हल्द्वानी शहर में नगर निगम ने सड़क पर रोशनी के लिए सभी वार्डों में एलईडी लाइट लगाई है,जिससे वार्ड के लोगों को काफी राहत मिली है। जनता की शिकायत थी कि अंधेरे के वजह से चोरी या फिर अन्य अपराधिक घटनाएं हो जाती है। अब एक जानकारी ये सामने आई है कि कई वार्डों में लगाई गई एलइडी लाइट खंभे से ही गायब है और इसको शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि नगर निगम क्षेत्र में सड़क पर रोशनी की व्यवस्था के लिए नगर निगम द्वारा हमारे उपक्रम ई०ई०एस०एल० के माध्यम से 18 वार्डों में बिजली के खंभों पर एल०ई०डी० लाइटें लगाई गई थीं। दिनांक 19/12/2024, 20/12/2024 और 21/12/2024 को नगर निगम और ई०ई०एस०एल० द्वारा संयुक्त निरीक्षण के दौरान वार्ड 37 से लेकर वार्ड 54 तक के 50 खंभों पर एल०ई०डी० लाइटें नहीं पाई गईं।
इसकी सूचना हमने मौखिक रूप से अपने उच्च अधिकारियों को दे दी थी। उनके निर्देशों के अनुसार, नगर निगम और ई०ई०एस०एल० के बीच हुए अनुबंध के पैरा संख्या 11 के तहत, जिन पोलों पर लाइटें नहीं मिलीं, उनकी सूचना दर्ज की जानी है। इसलिए, आपसे निवेदन है कि वार्ड 37 से वार्ड 54 तक गुम हुई 50 लाइटों की सूचना दर्ज करने की कार्यवाही करें।