Dehradun News

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, आप खुद देख लिजिए 2025 की रिपोर्ट

Government of the people, at the doorstep of the people
Ad

GoodGovernance : JanJanKiSarkar : UttarakhandModel : PublicService : CitizenCentric : ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम प्रदेश में सुशासन और नागरिक सशक्तिकरण का मजबूत माध्यम बन गया है। 31 दिसंबर 2025 तक प्रदेश के 13 जनपदों में कुल 173 शिविर आयोजित किए गए….जिसमें 1,08,710 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

इनमें से 15,730 आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया गया और 11,493 नागरिकों को मौके पर प्रमाण-पत्र एवं सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इसी अभियान के माध्यम से 63,202 से अधिक लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी बने हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है…बल्कि यह जनता के विश्वास की पुनर्स्थापना और सरकार-जनता की दूरी समाप्त करने का प्रयास है। प्रत्येक जनपद में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं और कमजोर वर्गों तक स्वयं पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को लंबित आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण और शिविरों की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सुशासन अब कागजों तक सीमित नहीं है…बल्कि धरातल पर दिखाई दे रहा है। प्रदेश सरकार जनता के विश्वास के साथ सेवा, सुशासन और विकास के संकल्प को लगातार आगे बढ़ा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top