हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव आते ही उत्तराखंड राजनीति गरमाने लगी है। यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर नगर निगम के पार्षद भी अब हरकत में आने लगे है। जिसके कारण हर नेता अपने विकास कार्य और विपक्ष की लापरवाही गिना रहे है। ऐसी ही एक घटना हल्द्वानी में देखी गई, जहाँ नगर निगम के दो पार्षद नैनीताल जिले के सांसद की गुमशुदगी दर्ज कराने कोतवाली पहुंच गए।
पति सीमा में तैनात,अनहोनी के डर से जवान की पत्नी ने की आत्महत्या,चौका देगा पूरा मामला
दअरसल मंगलवार को कोतवाल में नगर निगम के बद्रीपुरा के पार्षद रवि जोशी और तल्ली हल्द्वानी के पार्षद मनोज जोशी शिकायत पत्र लेकर कोतवाल में सांसद की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे और सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव के बाद से अभी तक सांसद भगत सिंह कोश्यारी अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने तो दूर, अपने क्षेत्र में भ्रमण करने तक नहीं आये। पार्षद रवि जोशी ने आरोप लगाया कि कई बार क्षेत्र की समस्यों के समाधान को लेकर सांसद के आवास पहुंचने पर सांसद नदारद रहते है। इस कारण कई समस्या सांसद की नजरों में ही नहीं आती और समस्या जो-की-तो रह जाती है। तो वही तल्ली हल्द्वानी के पार्षद मनोज जोशी ने सांसद कोश्यारी पर आरोप लगाया कि मंडी के समाने और तीनपानी बाइपास रोड़ की मरम्मत कराने को कई बार सांसद से मिलने की कोशिश की पर अभी तक सांसद नहीं मिल पाये है। पार्षदों की समस्या सुनने के बाद कोतवाल ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया । पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कराने की कोई बात नहीं है। शिकायत पत्र में जो बात कही गई है उसका रिपोर्ट से कई मतलब नहीं है। वहीं सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि क्षेत्र में उनकी ओर से किये गए विकास कार्य खुद उनकी मौजूदगी दर्ज कर रहे है।