Nainital-Haldwani News

गणतंत्र दिवस: वंदे मातरम के नारों से गूंजा DPS लामाचौड़, छात्रों की प्रस्तुति ने खड़े कर दिए रोंगते


हल्द्वानी:डी.पी.एस लामाचौड में 70 वां गणतंत्र दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया | कार्यक्रम का आरंभ निदेशक  तुषार उपाध्याय और मुख्य शैक्षणिक सलाहकार डॉ एन . एस .भैंसोड़ा द्वारा झंडारोहण किए जाने के बाद राष्ट्रगान गायन के रूप में हुआ | कार्यक्रमों को जारी रखते हुए मार्च पास्ट के द्वारा विद्यार्थियों ने अपने नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया |

प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा बीहू ,पंजाबी ,घुमर आदि राष्ट्रीय भावनाओं से ओत –प्रोत कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति दी गई | डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड विद्यालय सदैव अभिभावकों के सुझावों एवं सहयोग को स्वीकार करता रहा है | इसी को जारी रखते हुए अभिभावकों द्वारा भी राष्ट्रीय भावनाओं को प्रस्तुति प्रदान की गई | उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा संदेशे आते हैं ,वन्दे मातरम् एवं ए मेरे वतन के लोगो  आदि देशप्रेम से ओत –प्रोत कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं गईं |

Join-WhatsApp-Group

निदेशक महोदय ने सभी को 70 वें गणतंत्र की बधाईयाँ देते हुए विद्यालय के प्रयासों को उजागर किया | विद्यालय के मुख्य शैक्षणिक सलाहकार डॉ एन . एस .भैंसोड़ा ने सभी को 70 वें गणतंत्र की शुभकामनाएं देने के साथ ही राष्ट्रीय भावना को सम्मान के साथ ही छात्रों को प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से अपने देशप्रेम की अभिव्यक्ति को प्रदर्शित किया | अंत में निदेशक महोदय द्वारा कार्यकम के सफल संचालन के लिए शिक्षकों ,विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को  धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित कर , मिष्ठान गृहण करने का आग्रह किया गया |

To Top