हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे। उनके द्वारा कई योजनाओं का लोकापर्ण किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है और इसलिए हम जनता को हिसाब दे पाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने हर साल अपना हिसाब जनता को दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने साल 2017 में जो वादे किए थे वह पूरे किए हैं। हमने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के दिशा मे काम किया है, उसका एक-एक हिसाब जनता को दिया है। हमने जिन भी माध्यमों से अपने काम को आगे बढ़ाया है उस बारे में जनता को बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से मार्च में अब जनता को नहीं दे पाए थे लेकिन साढ़े तीन साल पूरे होने पर हमने हिसाब जनता को दिया है।
हल्द्वानी उत्तराखंड का एक बड़ा हब है। हल्द्वानी कुमाऊं का द्वार है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में ऑडोटोरियम के लिए 8 करोड़ रुपए जल्द जारी कर रहे हैं, इसके लिए पहले 17 करोड़ रुपए दे दिया गया था। इसी तरह से कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए भूमि को ऑनलाइन कर दिया गया है और जल्द इसकी अनुमति मिल जाएगी। कैंसर इंस्टीट्यूट को 4.25 हेक्टियर में बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि आई बैंक के लिए सरकार ने 25 लाख रुपए जारी कर दिए हैं। आईएसबीटी पर सीएम बोले की इसे भी ऑनलाइन कर दिया गया है और भारत सरकार से हमें जल्द इसकी अनुमति मिल जाएगी। इसके अलावा जू बनाने का मामला भी भारत सरकार में लंबित है। रिंग रोड का निर्माण 1822 करोड़ रुपए में होगा और केवल 500 करोड़ रुपए मुआवजे के लिए रखे गए हैं।