Uttarakhand News

उत्तराखंड के ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में कमाल,कपिल देव का तोड़ा रिकॉर्ड


हल्द्वानी: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे डे नाइट टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैच में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने केवल 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले भारत के लिए पूर्व कप्तान कपिल देव ने 30 गेंदों और महेंद्र सिंह धोनी ने 32 गेंदों में 50 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। कपिल ने दिसंबर 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 50 रन बनाए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। डे नाइट टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका की टीम 109 रनों पर ऑल आउट हो गयी। भारत में इससे पहले अपनी सरजमीं पर 2 डे नाइट टेस्ट खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। श्रीलंका के खिलाफ भारत की स्थिति मजबूत है और भारत अपनी सरजमीं पर डे नाइट टेस्ट जीतने की हैट्रिक बना सकता है।

Join-WhatsApp-Group
To Top