Sports News

देवभूमि के ऋषभ पर गर्व है,जो काम कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया वो टेस्ट क्रिकेट में कर दिया

Ad

Rishabh Pant: Century: Both Innings: लीड्स टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने न सिर्फ पहली पारी में शानदार 134 रन बनाए, बल्कि दूसरी पारी में भी कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 130 गेंदों में अपना आठवां टेस्ट शतक जड़ दिया। चौथे दिन शुभमन गिल के आउट होने के बाद पंत क्रीज़ पर आए और 140 गेंदों पर 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली।

टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में उनसे पहले सिर्फ छह बल्लेबाज़ — विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा — यह कारनामा कर पाए हैं। साथ ही, पंत इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ ने एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक नहीं लगाया था।

एंडी फ्लावर के बाद दोहराया दुर्लभ कारनामा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंत से पहले केवल एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ — जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर — ही दोनों पारियों में शतक बना पाए थे। उन्होंने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरारे में 142 और 199 रनों की पारी खेली थी। पंत ने अब अपने 44वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है।

धीमी शुरुआत, फिर तूफानी अंदाज़

पंत की दूसरी पारी की शुरुआत संभलकर हुई थी। उन्होंने 83 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद रफ्तार पकड़ ली। अगली 25 गेंदों में ही उन्होंने 45 रन जोड़कर 95 तक पहुंच गए। शतक के बाद भी उन्होंने आक्रामक रुख जारी रखा और विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा।

इंग्लैंड में सचिन और वेंगसरकर की बराबरी

पंत ने इंग्लैंड की ज़मीन पर चौथा टेस्ट शतक लगाकर दिग्गज सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने 17 मैचों में और वेंगसरकर ने 13 टेस्ट में चार-चार शतक जमाए थे, जबकि पंत ने ये कारनामा सिर्फ 10वें इंग्लैंड टेस्ट में कर दिखाया है। इस सूची में राहुल द्रविड़ 13 मैचों में छह शतकों के साथ शीर्ष पर हैं।

Ad
To Top