
Rishabh Pant: Test: Captain: India: South Africa: भारत के कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज को बड़ा झटका देते हुए दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। गिल की जगह अब विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत शनिवार से गुवाहाटी में शुरू हो रहे मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कि पंत मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उनके कप्तान नियुक्त होने पर राज्य के लोग काफी खुश हैं।
गिल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। पहली पारी में तीसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद उन्हें अचानक गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके कारण वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ने को मजबूर हो गए। इसके बाद वह मैच में दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गिल के उपलब्ध न होने की पुष्टि करते हुए कहा, “पहले टेस्ट में लगी गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत टीम की अगुवाई करेंगे।” दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत ने बताया कि गिल खेलने के लिए उत्सुक थे, पर स्थिति अनुकूल नहीं थी। उन्होंने कहा, “शुभमन मैदान पर उतरना चाहते थे, लेकिन शरीर ने साथ नहीं दिया। हमने प्लेइंग इलेवन लगभग फाइनल कर दी है और जो खिलाड़ी खेल रहा है, उसे इसकी जानकारी दे दी गई है।”
सूत्रों के मुताबिक, गिल को आगे की रिकवरी के लिए मुंबई में विशेषज्ञ से सलाह लेने भेजा जा सकता है। ऐसे में उनके 30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से भी बाहर होने की संभावना बढ़ गई है।
सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने मजबूत स्थिति बनाने के बावजूद हार का सामना किया था। दक्षिण अफ्रीका के 159 रन के जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और मेजबान टीम 93 रन पर सिमट गई। अफ्रीका ने यह मुकाबला 30 रन से जीत लिया।






